Narayan Mil Jayega Lyrics Jubin Nautiyal And Payal Dev: मैं कभी छोड़ के नहीं जाऊंगी तुझे पक्का पक्का चार महीने से बाहर नहीं निकला क्या सोच रहा है भाई कुछ अदूरा सा रह गया यार मां की आखिरी ख्वाहिश क्या रही होगी बहुत मसरूफ थे तुम घर दफ्तर कारोबार और सबसे फुर्सत मिली तो दोस्त यार जिंदगी पहियों पर भाग रही थी ठहर के यह सोचना मुश्किल था कि मां रोज तुम्हारे इंतजार में जाग रही थी जब व तुमसे कुछ कहना चाहती थी तुम अपनी ही दुनिया में कहीं गुम थे मां की आखिरी ख्वाहिश तो पता नहीं मेरे दोस्त पर उसकी आखिरी उम्मीद तुम थे
Narayan Mil Jayega Lyrics Jubin Nautiyal And Payal Dev
प्रेम प्रभु का बरस रहा है पीले अमृत प्यासे
सातो तीरथ तेरे अंदर बाहर किसे तलाश
कण कण में हरि क्षण क्षण में हरि मुस्कानों में असुवन में हरी
मन की आंखें तूने खोली तो ही दर्शन पाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा
नियती भेद नहीं करती जो लेती है वह देती है
जो बोएगा वह काटेगा यह जग कर्मों की खेती है
नियती भेद नहीं करती जो लेती है वो देती है
जो बोएगा वो काटेगा यह जग कर्मों की खेती है
यदि कर्म तेरे रे पावन है सभी डूबेगी नहीं तेरी नाव कभी
तेरी बाह पकड़ने को वो भेस बदल के आएगा
पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा
इस वत की सबसे बड़ी खबर आ रही है दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर वाड स्लाइड जान माल का हुआ भयंकर नुकसान
नेकी व्यर्थ नहीं जाती हरि लेखा जोखा रखते हैं
औरों को फूल दिए जिसने उसके भी हाथ महकते हैं
नेकी व्यर्थ नहीं जाती ति हरि लेखा जोखा रखते हैं
औरों को फूल दिए जिसने उसके भी हाथ महकते हैं
कोई दीप मिले तो बात ही बन तू भी तो किसी का साथी बन
मन को मान सरोवर कर ले तो ही मोती पाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा
जरूर खुलेगा देखना यही इनका घर भी है और स्कूल भी
कान लगा के बातें सुन ले सूखे हुए दरख्तों की
लेता है भगवान परीक्षा सबसे प्यारे भक्तों की
एक प्रश्न है गहरा जिसकी हरि को थाह लगानी है
तेरी श्रद्धा सोना है या बस सोने का पानी है
जो फूल धरे हर डाली पर विश्वास तो रख उस माली पर
तेरे भाग में पत्थर है तो पत्थर भी खमिल जाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा
हमने बहुत करीब से देखा है जिंदगी को उतना ही पास रह गया जो दे दिया किसी को i
| Narayan Mil Jayega Lyrics Jubin Nautiyal And Payal Dev End |